विधायक पुरंदर मिश्रा की फिसली जुबान, कहा- ‘दशमी की तिथि में राम मारा गया’, कांग्रेस ने कसा तंज, कही ये बात

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भरतीय जनता पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा की जुबान फिसल गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दशमी की तिथि पर रावण की जगह भगवान राम के मारे जाने की बात कह दी। विधायक मिश्रा के इस बयान पर विपक्षी दल कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया, “सुर्पनखा पुरंदर मिश्रा की मौसी है क्योंकि विधायक जी के हिसाब से ‘दशहरा में राम मारा गया था’। कांग्रेस ने अपनी ‘एक्स’ पोस्ट पर आगे लिखा ”ज्ञानीदेव मिश्रा जी अपनी विद्वानता का बखान उस ईश्वर के लिए कर रहे हैं जिनके नाम पर इनकी रोजी रोटी चलती है जिनके नाम पर ये वोट मांगते फिरते हैं।’ अब तो धर्मगुरु भी खुले मंचों से कहने लगे हैं कि भाजपा ने केवल रामनाम का इस्तेमाल किया।

 

 

Exit mobile version