मोदी जी और हमारी राह नदी के दो किनारे की तरह है जो कभी नहीं मिल सकती : भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर/यूपी। मेरठ में सीएम भूपेश बघेल ने कहा- जिन्हें बलिदान से कोई लेना-देना नहीं हैं वे अमर जवान ज्योति का मतलब नहीं समझ सकते हैं। छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना होगी,3 फरवरी को राहुल जी इसका शिलान्यास करेंगे।

मोदी जी और हमारी राह नदी के दो किनारे की तरह है जो कभी नहीं मिल सकती है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर महात्मा गांधी को श्रधंजलि दी, और लिखा – देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता।

गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। बापू ने भारतीय समाज की बुनियाद को समझा और अंतिम व्यक्ति तक चिंता की। राज्य सरकार भी गांधी जी के दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है। सशक्त इरादों के साथ आगे बढ़ने के लिए बापू के विचार मूल्य हमें सदा प्रेरित करते रहेंगे।

Exit mobile version