प्रदेश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. रमजान के आखिरी दिन ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है. सोमवार को छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में चांद दिखाई दिया. अब मंगलवार को प्रदेशभर में ईद धूमधाम से मनाई जाएगी.

काजी फारुख अली ने बताया कि बिलासपुर, दुर्ग, नांदगांव, महासमुंद, रायपुर सहित कई जगहों में चांद दिखा है. मंगलवार को राज्य में ईद मनाई जाएगी. बता दें कि ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. यह त्योहार रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है. ईद उल-फितर, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है, इस्लामिक कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है.

बता दें कि मुसलमानों का यह त्योहार भाईचारे का प्रतीक होता है. इस दिन लोग शांति और सुख-समृद्धि के लिए दुआएं मांगते हैं. दुनिया भर में ईद के इस त्योहार को हर्ष-उल्लास के साथ मनाया जाता है. ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण साल-दर-साल बदलती रहती है, यह कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है, जिसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है.

Exit mobile version