कार की टक्कर से मोटर साइकिल चालक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। रायपुर नेशनल हाईवे के समीप पैंटोरा के पास रायपुर की ओर से आ रही कार ने दुपहिया को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह घटना दोपह 12:30 बजे की है.

मिली जानकारी के अनुसार, राजिम तहसील के रोहेना निवासी चंद्रशेखर टंडन रामदास सतनामी और सेमरडिही निवासी रुपेश यादव अपने निजी काम के सिलसिले में नागबूड़ा आये थे और अपने होंडा डिल्क्स मोटर सायकल से गरियाबंद होते हुए रोहेना जा रहे थे कि पैंटोरा पुल के आगे रायपुर की ओर से द्रुतगति से आ रही क्विड कार ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में रुपेश यादव की हॉस्पिटल पहुँचने के बाद डॉ की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया वही दो लोग जो गंभीर रूप से घायल युवकों को रायपुर रीफ़र करने की तैयारी की जा रही है

Exit mobile version