‘मौन सत्याग्रह’ पर सांसद रंजीत रंजन बोलीं- जिस तरह से लोकतंत्र में दबाने का प्रयास किया जा रहा उसके खिलाफ यह प्रदर्शन है…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने देशभर में कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जा रहे मौन सत्याग्रह को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के डिसक्वालीफिकेशन के विरोध में यह मौन सत्याग्रह है. लोकतंत्र में जिस तरह से दबाने का प्रयास किया जा रहा है, सदन के बाहर इसके खिलाफ ये प्रदर्शन है.

राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि राहुल गांधी के डिसक्वालीफिकेशन के विरोध में सत्याग्रह करने जा रहे हैं. गुजरात हाईकोर्ट का फैसला आया है. देश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब निंदा करने के लिए 2 साल की सजा होती है. सदन से निष्कासित किया जाता है. गुजरात हाईकोर्ट से फैसला आया है, इसलिए हम गुजरात पर जोर लगा रहे हैं. कानून पर हमें पूरा विश्वास है. कानूनी प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलेगी.

इसके साथ ही रंजीत रंजन ने पीएम मोदी के लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी जहां भी जाते हैं, अपने पार्टी का प्रचार करने जाते हैं. कर्नाटक और हिमाचल के रिजल्ट के बाद 5 प्रदेशों के चुनाव हैं. लोगों का रुख नजर आ रहा है, उससे बीजेपी का जाना तय है. विपक्ष में भ्रष्टाचारी और भाजपा में आते हैं तो वॉशिंग मशीन से धूल जाते हैं. एनसीपी महाराष्ट्र भी यही है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के रिपीट होने की बात कही.

Exit mobile version