रायपुर। कोतवाली पुलिस ने मारपीट मामले में दो आरोपी मुकेश गुप्ता एवं अफजाल गिरफ्तार को किया है. पुलिस ने बताया कि संतोषी नगर टिकरापारा शहवाज खान जो ए.सी. बनाने का काम करता है। 21.11.2020 को आसिम के घर रात्रि दावत पर गया था. तभी पानी पाउच लेने अपने दोस्त अलताफ के साथ एक्टीवा में दुकान जा रहे थे. इसी बीच परिक्रमा पथ गेट के सामने पहुंचे तो आरोपी मुकेश ,बनिया ,अफजल व करण ने बिना कारण के शहवाज को मां बहन की गंदी-गंदी गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया. जिससे शहवाज के सिर के बांये तरफ एवं पीठ चेहरा में चोट आई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थानाकोतवाली में अपराध क्रमांक 313/20 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी 01. मुकेश गुप्ता उर्फ बनिया पिता अरविंद गुप्ता उम्र 27 साल निवासी नेहरू नगर कालीबाड़ी कोतवाली रायपुर। 02. अफजाल अहमद पिता स्व0 अहमद रजा उम्र 27 साल निवासी नेहरू नगर कालीबाड़ी कोतवाली रायपुर।