सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, मुंगेली पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 9 आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर 11.35 लाख रुपए की 13 चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
बाइक चोर के 9 आरोपी गिरफ्तार
SP भोजराम पटेल के निर्देश पर 22 जून को जरहागांव और सरगांव थाने में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज हुई। अगले दिन मुखबिर से सूचना मिली कि पदमपुर-फुलवारी में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है।
टीम ने फुलवारी में बिलासपुर के तिफरा निवासी निलेश उर्फ वेदप्रकाश वैष्णव को एक होंडा ड्रीम युगा के साथ पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ पिछले 4-5 महीनों में की गई चोरियों का खुलासा किया।
आरोपियों ने जरहागांव, सरगांव, लोरमी के अलावा भाटापारा, सिलतरा रायपुर, संबलपुर (बेमेतरा), करगी रोड कोटा और रतनपुर में बाइक चोरी की वारदातें की थीं। चोरी की तीन बाइकें उन्होंने गनियारी के शक्ति खाण्डे, पथरिया के प्रकाश सोनी और सकेरी के प्रेमु उर्फ कबीर वर्मा को बेच दी थीं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। 9 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है
गिरफ्तार बाइक चोरी के 9 आरोपियों का नाम
- सुरीत उर्फ प्रिंस विश्वकर्मा, उम्र 20 साल, साकिन कपुआ थाना पथरिया जिला मुंगेली
- शैलेन्द्र उर्फ पिंटू बंजारे, उम्र 20 साल, साकिन कपुआ थाना पथरिया
- प्रकाश सोनी उर्फ छोटू, उम्र 26 साल, निवासी रेस्ट हाउस रोड पथरिया थाना पचरिया
- नानू उर्फ युवराज साहू, उम्र 20 साल, निवासी लौदा थाना पथरिया
- वेदप्रकाश वैष्णव उर्फ निलेश दास, उम्र 23 साल, साकिन मन्नाडोल (कोरियापारा) थाना तिफरा बिलासपुर
- तामेश डहरिया, उम्र 19 साल, निवासी लौदा थाना पथरिया
- संजय ध्रुव उम्र 26 साल, निवासी लछनपुर थाना पथरिया
- प्रेमू उर्फ कबीर वर्मा (लोधी), उम्र 22 साल, निवासी सकेरी थाना पथरिया
- शक्ति खाण्डे, उम्र 23 साल, निवासी नरोतीकापा थाना करगीरोड़ कोटा जिला बिला