मुंगेली जिले में 7 साल की बच्ची का शुक्रवार रात अपहरण हो गया

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 7 साल की बच्ची का शुक्रवार रात अपहरण हो गयाChhattisgarh Crimes है। बताया जा रहा है कि वह अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी, तभी किसी ने बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची पिछले 3 दिनों से लापता है। मामला लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का है।मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची का नाम महेश्वरी गोस्वामी है। बच्ची की मां पुष्पा गोस्वामी की रात 2 बजे नींद खुली तब बच्ची गायब थी। मां ने रात में ही परिजनों को बताया। सभी मिलकर आस पड़ोस और गांव में खोजे, लेकिन कहीं नहीं मिली।पुलिस नहीं कर रही परिवार की मदद

बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची को पिछले 3 दिन से खोज रहे हैं। परेशान होकर शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं लापता बच्ची के पिता जनक गिर गोस्वामी लकवा ग्रस्त हैं। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है कि बच्ची को खोजने में पुलिस मदद नहीं कर रही है।सोशल मीडिया पर तलाश जारी

डीएसपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम बच्ची की तलाश में जुटी है। गांव के ही झाड़ फूंक करने वाले एक बैगा को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।