मुंगेली जिले में लगाया गया एक हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Chhattisgarh Crimes

मुंगेली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मुंगेली जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 1 हफ्ते का संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन 17 से लगाया जाएगा, जो 23 सितंबर तक रहेगा. कलेक्टर ने आज इसका आदेश जारी किया.

सरकारी व निजी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए हैं. कर्मचारियों को घर से काम करने कहा गया है. इस दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे. मेडिकल,खाद्य व अन्य जरूरी सेवाओ को सशर्त छूट दी गई है.

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 781 हो गई है. वहीं इलाज के बाद 319 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अभी जिले में 462 एक्टिव केस है.

Exit mobile version