उधार दिए 200 वापस मांगने पर हत्या, 1 हिरासत में 2 फरार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। नए साल की पार्टी में उधार दिए 200 रुपए वापस मांगने पर युवक को मौत मिली हत्यारे नशेड़ी फुफेरे भाई ने मृतक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी मृतक को पीटने में हत्यारे के पिता और भाई शामिल रहे सूचना पाकर मौके पर पहुँची सिविल लाइन पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है।

महज दो सौ रुपए के लिए की गई हत्या की वारदात मंगलवार की सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनी बस्ती जरहाभाठा में हुई मृतक धरमु पिता अवध राम बंजारे ने अपने फूफा के बेटे नरेंद्र जांगड़े व अजय एवं अन्य लोगों के साथ न्यू ईयर की पार्टी मनाई थी। जिस दौरान उसने नरेंद्र को 200 उधार दिए थे लेकिन नरेंद्र उसके पैसे नहीं लौटा रहा था। धरमु मंगलवार सुबह भी नरेंद्र से अपने पैसे मांगने पहुंचा था लेकिन उस वक्त नरेंद्र शौचालय में था और उसकी मुलाकात नरेंद्र के भाई अजय से हो गई । जब धरमु ने अजय से 200 देने के लिए कहा तो दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच नरेंद्र और उसका पिता धरम जांगड़े भी वहां पहुंच गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अजय ने अपने पास मौजूद चाकू से धरमु पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नरेंद्र जांगड़े को गिरफ्तार किया है जबकि उसका पिता धर्म जांगड़े और मुख्य आरोपो भाई अजय जांगड़े फरार है। मृतक धरमु गैस गोदाम में काम करता था। घटना के वक्त भी उसके पिता गैस गोदाम में काम कर रहे थे , जो घटना की होनेे पर भागे भागे पहुंचे और उन्होंने ही सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है नरेन्द्र व धरम फिलहाल फरार है जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

Exit mobile version