नहाने गए 2 बच्चे तालाब में डूबे, एक की मौत, दूसरा बचा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। टाटीबंध स्थित अयप्पा तालाब में डूबकर आज एक बच्चे की मौत हो गई। दूसरे बच्चे को पुलिस ने बस्ती के लोगों की मदद से बचा लिया। उसका एम्स में इलाज जारी है और उसकी जान फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक टाटीबंध साहूपारा के दो बच्चे दीपक (13) व तिलक साहू (13) आज दोपहर नहाने के लिए बस्ती के अयप्पा तालाब गए थे। इस दौरान नहाते हुए दोनों बच्चे गहराई में चले गए। तालाब में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पानी में डूब गए। आमानाका पुलिस ने फिर बस्ती के कुछ लोगों की मदद से इन बच्चों को बाहर निकाल तुरंत एम्स पहुंचा, जहां दीपक की मौत हो गई। वहीं तिलक साहू को बचा लिया गया।

टीआई का कहना है कि 8वीं पढ़ने वाले दोनों बच्चे गरीब परिवार से हैं और दोपहर में बस्ती के एक तालाब में नहाने के लिए गए थे, तभी यह हादसा हो गया। फिलहाल एक बच्चे को बचा लिया गया है, और उसका एम्स में इलाज जारी है। डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं।

Exit mobile version