नहीं तोड़ा जाएगा राजधानी रायपुर का स्काई वॉक, कम से कम खर्चे में पूरा होगा निर्माण

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता पलट होने के बाद राजधानी रायपुर में बन रहे स्काई वॉक को लेकर जमकर बवाल हुआ था। भूपेश सरकार ने स्काई वॉक को तोड़ने या निर्माण पूरा करने के लिए प्रदेश की जनता से राय भी मांगी थी। लेकिन आज हुई कांग्रेस कमेटी की बैठक में स्काइ वॉक को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विधायक सत्यनाराण शर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया कि स्काई वॉक को नहीं तोड़ा जाएगा। वहीं, यह भी तय किया गया कि स्काई वॉक का निर्माण कम से कम खर्चे में पूरा किया जाएगा। बता दें कि बैठक सिरपुर भवन में आयोजित की गई थी।