कांकेर जिले में सफलता हाथ लगी है। बुधियारमारी और भैंसगांव में 2015 में 3 परिवारों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी और उन्हें गांव से भगाने के मामले में फरार 5 नक्सल आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनमें कार्तिक उसेंड, संतूराम हुपेंडी, चंदन सलाम, सोमारू उर्फ कोलू और लक्ष्मण नुरेटी शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने 2015 में ग्रामीण परिवारों से मारपीट कर उन्हें इलाके से भगाने की बात कबूल की है। ये सभी तब से ही फरार चल रहे थे।कांकेर जिले में सफलता हाथ लगी है। बुधियारमारी और भैंसगांव में 2015 में 3 परिवारों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी और उन्हें गांव से भगाने के मामले में फरार 5 नक्सल आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। इनमें कार्तिक उसेंड, संतूराम हुपेंडी, चंदन सलाम, सोमारू उर्फ कोलू और लक्ष्मण नुरेटी शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने 2015 में ग्रामीण परिवारों से मारपीट कर उन्हें इलाके से भगाने की बात कबूल की है। ये सभी तब से ही फरार चल रहे थे।हार्डकोर नक्सली राजे कांगे, प्रभाकर की गिरफ्तारी और कई आत्मसमर्पित नक्सलियों से पुख्ता जानकारी इकट्ठा करने बाद इन पांचों को रविवार को कोरर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भी भेज दिया है। एसडीओपी मोहसिन खान और कोरर टीआई जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि नक्सल उन्मूलन की दिशा में आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।Naxalites Arrested: 2015 में कई वारदातों में रहे शामिल
गिरफ्तार नक्सली साल 2015 में ग्राम भैंसगांव व टोण्डामरका थाना कोरर से तीन ग्रामीण परिवारों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर गांव से बाहर निकालना स्वीकार है तभी से ये सभी नामजद नक्सली आरोपी फरार चल रहे थे जिनके बारे में हार्डकोर नक्सली राजे कांगे एवं प्रभाकर की गिरफ्तारी एवं कई नक्सलियों के आत्मसर्पण के पश्चात पुख्ता सूचना मिलने पर आज गिरफ्तार किया गया है।
हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी से मिल रही सफलता
कांकेर एसडीओपी मोहशीन खान के मुताबिक जब से जिले में हार्डकोर नक्सली राजे कांगे और प्रभाकर की गिरफ्तारी हुई है। उस समय से लगातार फोर्स को सफलता मिल रही है। कांकेर पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के बाद इन पांचों माओवादियों को अरेस्ट किया गया है। सभी नक्सलियों ने पूछताछ में अपने आरोप स्वीकार कर लिए हैं। ये सभी साल 2015 से फरार चल रहे थे।