साल भर से पानी टंकी को बनाकर छोड़ दिया ठेकेदार
विकासखंड मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के कोकडी गांव का मामला
ग्रामीणों में आक्रोश ठेकेदार के विरोध में जनादोंलन करने की तैयारी
पूरन मेश्राम/मैनपुर
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत हर घर में नल से साफ पानी सभी को मिल सके। इसके लिए योजना बनाई गई है। जिनके माध्यम से स्वच्छ एवं सुरक्षित पानी की आपूर्ति नलों के माध्यम से हर घरो तक हो जिससे जल जनित बीमारियों में कमी लाने तथा साफ पानी की उपलब्धता ग्रामीणों को हर संभव हो सके लेकिन केंद्र सरकार के अभिनव योजना पर ठेकेदारों के लापरवाही से पानी फिरता नजर आ रहा है।
हम बताने जा रहे हैं,,,विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र के बिजली विहीन ग्राम कोकड़ी जहां की जनसंख्या 560 एवं मकान संख्या 45 है। वहाँ पर एक साल पूर्व ठेकेदार के द्वारा हर घर नल जल योजना के तहत पानी पहुंँचाने के उद्देश्य से आशा राम मरकाम घर के समीप पानी टंकी बनाते हुए घरों तक पानी पहुंचाने के लिए नल फिटिंग कर तो दिया गया लेकिन अभी तक इसका शुरुआत नहीं कर सका जिसके कारण ग्रामीणों को हर घर नल जल योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।
साल भर पूर्व नल जल योजना के तहत गांव में पानी टंकी के साथ ही हर घर में नल के कनेक्शन भी लगाए गए है। इसके बावजूद ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत लाभ मिलना तो दूर पानी की टंकी साल भर से सफेद हाथी साबित हो रही है।
इस संबंध में जय अंबेडकरवादी युवा संगठन के अध्यक्ष पतंग कुमार मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार के अभिनव योजना में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही किया जाना नितांत जरूरी है। इस ओर संबंधित विभाग का ध्यान नहीं दिया जाना समझ से परे लगता है। ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाभ नहीं मिलेगा तो बहुत जल्द संगठन की ओर से जनांदोलन किया जाएगा जिनके जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
ग्राम पंचायत कोकड़ी के सरपंच श्रीमती कृष्णा बाई मरकाम,
उप सरपंच बिसरू राम मरकाम, मनाराम मरकाम,अशोक नेताम,दैनिक राम मंडावी, रमेश कुमार मरकाम,सरजू राम नेताम,नारद पटेल, बुद्धू राम मंडावी, कार्तिक राम मरकाम ने संबंधित ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्यवाही करते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को लाभ मिले इस दिशा में कलेक्टर गरियाबंद से मांँग किया गया है।