नशीली कफ सीरप का अवैध परिवहन करते 3 पकड़ाए

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप दवाओं का अवैध परिवहन करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बतादें पुलिस मुखबीर की सूचना के बाद पंचपेड़ी नाका नजर बना के रखी थी इसी दौरान तीनों आरोपियों को कार सहित हिरासत में ले लिया। जब्त नशीली कफ सीरप की कीमत करीब पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप का सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने योगश देवांगन, विष्णु सोनी और अजय चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर, दुर्ग और धमधा निवासी हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी लंबे समय से इस कारोबा में संलिप्त थे। पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ में मास्टर माइड के बारे में पता चला है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी करने की बात कही जा रही है। पुलिस इसमें अनुमान लगा रहा है कि इस कारोबार में बड़ें गिरोह शामिल हैं।

Exit mobile version