नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Chhattisgarh Crimesजांजगीर:थाना चांपा पुलिस और साइबर टीम ने मिलकर नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर डीजल और सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में शुभम कुमार कुर्रे (32), अनुज कुमार रात्रे (30) और डेविड कमांड्रा (19) शामिल हैं, जो सभी थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा के निवासी हैं।

यह मामला 23 अप्रैल का है। महामाया मोटर्स शो रूम के संचालक ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि हथनेवरा चौक चांपा में शोरूम के सामने खड़े दो ट्रेलर वाहनों से अज्ञात चोरों ने रात में 450 लीटर डीजल, जिसकी कीमत लगभग 45,000 रुपए है, चोरी कर लिया। पुलिस ने ने सीसी फुटेज देखे और मुखबिर की सूचना के आधार पर बलौदा क्षेत्र के ग्राम बगडबरी निवासी शुभम कुर्रे की स्कॉर्पियो की पहचान की। टीम ने हथनेवरा हसदेव नदी किनारे घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना कबूल कर ली।