1 लाख का ईनामी नक्सल आरोपी बंदी

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस के गश्ती दल द्वारा नक्सली संगठन के जन मिलिशिया कमांडर को हिरासत में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक पुलिस को कटे कल्याण थानांतर्गत पर परचेली और मारजूम इलाके में नक्सली लीडर के मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस के गश्ती दलों को रवाना किया गया था। पुलिस दल के बड़े गादम पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने लगा। इसके उपरांत पुलिस दल ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें उसकी शिनाख्त हिड़मा उर्फ तोतरा माड़वी उम्र (28)वर्ष के रूप में हुई। उक्त मिलिशिया कमांडर कटेकल्याण थाना अंतर्गत बड़े गादम का निवासी है।

ग्रामीण की हत्या में शामिल

हिड़मा नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार और शासकीय संपत्ति के विध्वंस में शामिल था। इसी कड़ी में वर्ष 2021 में ग्रामीण लखमा की हत्या में शामिल था। राज्य शासन द्वारा मिलिशिया कमांडर की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है, वहीं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Exit mobile version