नक्सली साजिश नाकाम, क्ले मोर माइंस-डेटोनेटर बरामद

Chhattisgarh Crimes

राजनांदगांव। मुखबिर से सूचना मिली की थाना बोरतलाव क्षेत्र में सक्रिय अज्ञात माओवादी नक्सल सदस्यों द्वारा किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिये जंगल में विस्फोटक डम्प कर छुपा रखे है। सूचना की तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना बोरतालव से उप निरीक्षक पिल्लूराम मण्डावी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ एवं नक्सल सेल एवं थाना बागनदी से एसी आईटीबीपी अभिषेक मधुकर, निरीक्षक केशरी चंद साहू थाना प्रभारी बागनदी के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी मय बीडीएस टीम की सयुक्त पार्टी अलग अलग 02 टीम तैयार कर ग्राम भालूकोन्हा का मुंजाल डोंगरी जंगल में सर्चिंग किया गया।

जो अज्ञात माआवादी नक्सलियों द्वारा किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिये विस्फोटक सामग्री एवं अन्य सामग्री जमीन में डम्प कर छुपाकर रखा गया था, जिसें आईटीबीपी की बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित खोदकर निकाला गया , जिसमें 1- क्लेमोर माईन्स-1 करीबन 02 किलों का, 2-सोलर प्लेट 1 नग, 3 स्वीच 3 नग, 4-माईक्रो मीटर-1 नग, 5- बैटरी 9 वाट वाला 3 नग, 6- सेल निप्पो कम्पनी का 2 नग, 7- सेल पेनासोनिक कम्पनी का 9 नग, 8- टू-पिन(मेल-फिमेल) 6 नग, 9- वायर कनेक्टर 4 नग, 10- वायर टेस्टर 1 सेट, 11- ब्लास्टिंग वायर 2 बंडल, 12- फ्लेक्सिबल वायर (लाल-नीला कलर का) 2 बडल, 13-पुराना सफेद फ्लेक्सिबल वायर करीबन 15 मीटर, 14- डेटोनेटर- 8 नग, 15- बारूद से भरा एल्युमिनियम डिब्बा में 1 किलों का 1 नग, 16- स्टील ड्रम 20 किलों का 01 नग, 17- स्प्लिंटर कील बडा लगभग 1 किलों, 18- स्प्लिंटर कील छोटा लगभग 1 किलों, 19 स्प्लिंटर काच के टुकडे लगभग 1 किलों का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया। उपरोक्त अभियान में थाना बागनदी से आईटीबीपी एसी अभिषेक मधुकर, निरीक्षक केशरी चंद साहू थाना प्रभारी बागनदी, उप निरीक्षक पिल्लूराम मण्डावी थाना प्रभारी बोतरलाव के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी मय बीडीएस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version