8 लाख का इनामी नक्सली ढेर, बीजापुर में जवानों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया 

Chhattisgarh Crimes

 बीजापुर। जिले में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. आज कुटरू थाना क्षेत्र के कुटरू और केतुलनार के बीच जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.

इस मुठभेड़ में फरसेगढ़ एक्शन टीम कमांडर व फरसेगढ़ एसओएस डिप्टी कमाण्डर सायबो उर्फ़ सायबी उर्फ रानू को मार गिराया. घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने की है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नक्सली सायबो उर्फ रानू के सिर पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

Exit mobile version