नक्सलियों ने फिर उतारा 2 ग्रामीणों को मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली घटनाओं में तेजी आई है। बुधवार रात नक्सलियों ने दो ग्रामीण युवकों की हत्या की है। हालांकि अभी इन हत्याओं की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, जबकि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कमकानार के हपकापारा और गायतापारा के रहने वाले सन्नू उईका और सुनील बोड्डू को बुधवार की रात को घर से नक्सलियों ने अगवा कर रात को ही हत्या कर दिया है। इसके बाद दोनों के शव को बाद गांव के पास फेंक दिया है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने कहा है कि ऐसी कोई जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिली है, मीडिया से अभी इस बात की जानकारी हुई है, मैं मामले की जांच करवाता हूँ।

बता दें नक्सलियों ने मंगलवार को गंगालूर थानाक्षेत्र के गोंगला गांव से दो ग्रामीणों का अपहरण किया था, जिसके बाद नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर एक ग्रामीण को छोड़ दिया था। हालांकि जिस ग्रामीण को नक्सलियों ने छोड़ा था, उसके साथ उन्होंने बेरहमी से मार-पीट की थी। इसके अलावा मंगलवार को ही नक्सलियों ने बासागुडा थानाक्षेत्र में एक सूमो वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया था, इस घटना में मोहम्मद इकबाल और बलराम प्रधान घायल हुए थे। घायल ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए बासागुड़ा लाया गया था।

Exit mobile version