नगरी ब्लॉक के गादुलबाहरा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की बेरहमी से हत्‍या

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। नगरी-सिहावा के वनांचल गांवों में लाल आतंक बढ़ता जा रहा है। नक्सलियों ने फिर एक ग्रमीण की जान ले ली है। मुखबिरी के शक में नक्‍सलियों ने नगरी ब्लॉक के गादुलबाहरा ग्राम के एक ग्रामीण की हत्‍या कर दी है। बीते लगभाग 4 माह में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक के आधार पर 4 युवकों की जान ले ली है।

मिल जानकारी के अनुसार 9-10 मार्च की रात कुछ नक्सली ग्राम गादुलबाहरा पहुंचे थे, जहाँ एक ग्रामीण को मुखबिरी के शक में सीतानदी दलम के नक्सलियों ने बस्ती के आंगनबाड़ी के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक का नाम प्रहलाद मरकाम बताया जा रहा है, जोकि अपने पिता के स्वर्गवास हो जाने के कारण गांव आया था। एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि खल्लारी थान क्षेत्र के ग्राम गादुलबाहरा में एक युवक को जान से मार दिया गया है। मौके पर पुलिस पहुँच गई और आसपास सर्चिंग की जा रही है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है। गोपनीय सूत्र ने बताया कि सिहावा नगरी के क्षेत्र के आसपास लगभग 100 से भी ज्यादा नक्सलियों की होने की बात सामने आई है।

Exit mobile version