न ओटीपी, न अकाउंट डीटेल दी फिर भी खाते से कट गए 1 लाख, दूसरे मामले में नौकरानी दिलवाने के नाम पर 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी

रायपुर। रायपुर के दो परिवारों के साथ धोखाधड़ी हो गई। शिकायत तेलीबांधा और खम्हारडीह थाने में की गई है। इन मामलों की जांच स्थानीय पुलिस के अलावा सायबर सेल की टीम कर रही है। एक युवती को कुरियर कंपनी के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गाया। इनके खाते से लगभग 1 लाख रुपए निकाल लिए गए। दूसरे मामले में आनलाइन काम वाली बाई खोज रहे परिवार के लोगों से 79 हजार से अधिक की ठगी हो गई।

खाते से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी फिर भी ठगी हुई

तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज करवाने वाली युवती ने बताया कि गुगल ऐड से ब्लु डाट कोरियर के एड पर क्लिक करके नंबर निकाला और संपर्क किया। जिस व्यक्ति ने फोन पर बात की उसने 1 रुपये भेजने का झांसा दिया। युवती ने मना कर दिया इसके बाद एक्सिस बैंक के खाते से 1 रुपए कटने का मैसेज आया। 5 बार में युवती के अकाउंट से 1 लाख रुपये कट गये ।

युवती का दावा है कि उसने ना तो कोई ओटीपी या पिन शेयर किया ना ही अपने खाते से जुड़ी कोई भी जानकारी दी। फिर भी ठगी हुई। युवती ने पुलिस को बताया कि यह काम किसी गिरोह का है क्योंकि फोन पर बात करने के दौरान पीछे से किसी कॉल सेंटर की तरह आवाजें आ रहीं थीं। युवती के खाते रुपए कैसे कटे इसकी जांच पुलिस कर रही है।

आनलाइन काम वाली बाई खोजना महंगा पड़ा

कचना के ऐश्वर्य किंगडम में रहने वाले परिवार ने जस्ट डायल पर घरेलू नौकर की जरूरत होने के संबंध में एड पोस्ट किया। इसके बाद एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को विवेक मिश्रा बताते हुये कहा कि वह ओम प्लेसमेंट सर्विस सेंटर पटेल नगर दिल्ली से बोल रहा है। उसकी एजेंसी घरेलू नौकरानी उपलब्ध करवा देगी। ठग ने बताया कि एक नौकरानी का 20 हजार रुपया, दो साल का उनका कमीशन देना होगा और नौकरानी की सैलरी 7 हजार रुपए हर महीने के हिसाब से तीन महीने का एडवांस देना होगा। बात तय हो गई।

दो लड़की और एक लडका परिवार से मिलने आए। तीनों ने खुद को विवेक मिश्रा का स्टाफ बताया। लड़के ने कुछ स्टाम्प पेपर और फॉर्म भरवाकर कुल 79500 रुपए ले लिए। लड़कियों को उस युवक ने परिवार को सौंप दिया। शिकायतकर्ता परिवार ने रात में लड़कियों को सोने के लिए कमरा दे दिया। सुबह उठे तो लड़कियां गायब भीं। इसके बाद विवेक मिश्रा नाम के जिस व्यक्ति ने इन लड़कियों को भेजा उसने फोन उठाना बंद कर दिया। खुद को ठगा हुआ महसूस करने पर इस मामले की शिकायत अब पुलिस से की गई।

Exit mobile version