नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है और इसके चलते महामारी से देश के मुक्त होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के महज 7,579 केस मिले हैं, जो 543 दिनों यानी डेढ़ साल में सबसे कम आंकड़ा है। एक तरफ नए केसों की संख्या महज 7,579 रही है तो वहीं 12,202 लोग इस दौरान कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं। इस तरह एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों में करीब 5,000 की कमी आई है। फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या महज 1,13,584 ही बची है, जो बीते 543 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है।
देश में कोरोना एक्टिव केसों को फीसदी के लिहाज से देखें तो यह अब 0.33% ही रह गया है। यह आंकड़ा बीते साल मार्च के बाद से अब तक का सबसे कम है। फिलहाल देश में रिकवरी रेट 98.32% फीसदी हो गया है, जो पिछले साल मार्च के मुकाबले अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के केसों में कमी की बड़ी वजह वैक्सीनेशन में तेजी भी है। देश में अब तक 117.63 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लग चुके हैं। यही वजह है कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट अब 0.79% ही रह गया है। इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी लगातार 2 फीसदी से कम रहते हुए 0.93% पर आ गया है।