पॉलिथीन में लिपटा मिला नवजात का शव

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले में मानवता को तार तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां प्लास्टिक पॉलिथिन में एक नवजात शिशु का शव मिला है. खेल-खेल मे बच्चों के झुंड ने उसे देखा और लोगों को इसकी सूचना दी. मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना खल्लारी थाना इलाके के खुटेरी गांव की है. मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे कुछ बच्चे सब्जी तोड़ने गए थे इस दौरान कांतिलाल नामक व्यक्ति के बाड़ी में बच्चे की लाश पड़ी मिली. इसकी सूचना बच्चों ने परिजनों को दी जिसके बाद पुलिस को इसकी खबर की गई. पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Exit mobile version