गरियबन्द। गरियाबंद जिला मुख्यालय में बैठे 200 संविदा कर्मचारियों के द्वारा आज कार्य से सामूहिक इस्तीफे की घोषणा किया गया। संविदा कर्मचारियों के द्वारा नियमितिकरण किये जाने की मांग को लेकर 9 सितंबर से काली पट्टी लगाकर कार्य किया जा रहा था और अपनी मांगों को पूरा करने का समय 18 सितंबर तक दिया गया था। वहीं उनकी मांग पूरी न होने के चलते 19 सितंबर से वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए और नियमितीकरण की मांग करने लगे, लेकिन उनकी मांग पूरी न कर जिला प्रशासन के द्वारा 24 घण्टे के अन्दर कार्य पर लौटने अन्यथा बर्खास्त करने का निर्देश जारी किया गया। वही संविदा कर्मचारी संघ के ऊपर के पदाधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने का नोटिस राज्य शासन द्वारा दिया गया। इस बात का विरोध करते हुए आज उच्चाधिकारियों के ऊपर कार्यवाही होने से तत्काल 200 कर्मचारियों द्वारा सामूहिक इस्तीफा दिया जाने का निर्णय लिया गया।