
रायपुर। आज दिनांक 2 जनवरी 2022 से “रायपुर फार्मा लीग का शुभारंभ होने जा रहा है। रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन S.E.R.C.S.A. स्टेडिम, W.R.S. कालोनी ,खमतराई में किया जा रहा है। जहाँ हर रात फ़्लड लाइट मैच में रायपुर फार्मा जगत की 16 टीमें पूरे एक सफ्ताह भिड़ेंगी आपस मे ,रायपुर फार्म लीग के खिताब के लिए। स्पर्धा का फाइनल अगले रविवार दिनांक 9 जनवरी 2022 को शाम 7 बजे खेला जाएगा। हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन आप सभी खेलप्रेमी अपनी उपस्तिथि से इस ताबड़तोड़ क्रिकेट और रोमांच का आनन्द ले सकते है।