रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में जेल में बंद शराब करोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को राहत नहीं मिली है। रायपुर स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को ढिल्लन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इसी केस में कल (गुरुवार) अनवर ढेबर की जमानत याचिका को भी खारिज किया गया था।
वहीं महादेव सट्टा एप मामले में भी शुक्रवार को सुनवाई हुई। इसमें जेल में बंद आरोपी अमित अग्रवाल की जमानत आवेदन पर बहस हुई है। कोर्ट ने इस मामले में 20 मई तक फैसला सुरक्षित रखा है।
25 अप्रैल को हुई थी गिरफ्तारी
EOW की टीम ने शराब घोटाले मामले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शराब घोटाले के बाकी अरोपियों के साथ ढिल्लन को 30 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
अब जेल में भी होगी पूछताछ
शराब घोटाले में नए एविडेंस मिलने के बाद ED ने जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ के लिए गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 27 मई से 31 मई तक पूछताछ तीन आरोपियों से पूछताछ की अनुमति दे दी है।
अब ED जेल में अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन से पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि सभी लोगों को एक साथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी।