अब 65 हजार पुलिसकर्मियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना काल में कानून व्यवस्था से लेकर सुरक्षा और मजदूरों के आने-जाने की व्यवस्था में रहे 65 हजार पुलिसकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इनमें से अब तक 60 हजार अधिकारी-कर्मचारियों का केंद्रीय गृह मंत्रालय के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ के बाद पुलिसकर्मियों का टीकाकरण शुरू होगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से पहले लॉकडाउन से ही पुलिसकर्मियों ने बड़ी भूमिका निभाई। संक्रमित एरिया की बेरिकेडिंग से लेकर हॉट स्पॉट की निगरानी और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई।

कोरोना काल में सात हजार पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे। 23 पुलिसकर्मियों की जान भी गई थी। कोरोना संक्रमित कई पुलिसकर्मियों का आज भी इलाज किया जा रहा है। इसी तरह अर्द्ध सैनिक बलों के करीब चार हजार जवान संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्यकर्मियों के बाद दूसरे चरण में पुलिसकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय को नोडल बनाया गया है। जिलों से जो जानकारी भेजी गई थी, उसमें से 60 हजार का पोर्टल में रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इनमें डीजीपी डीएम अवस्थी से लेकर थाने में पदस्थ आरक्षक तक शामिल हैं।

मोबाइल पर मिलेगा मैसेज

पुलिसकर्मियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बाद अब मोबाइल पर मैसेज आएगा कि उन्हें कब और कहां टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे। टीकाकरण के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा समन्वय किया जाएगा।

Exit mobile version