अब 1200 रुपए प्रति बोरी मिलेगी डीएपी खाद, जिन्होंने 1950 रुपए में खरीदा था उनको वापस मिलेगा 750 रुपया

Chhattisgarh Crimes
रायपुर। खाद के बढ़े हुए दाम को कम करने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार समितियों के माध्यम से घटे हुए दरों पर उर्वरक आपूर्ति तेज होने जा रही है। अब डीएपी की एक बोरी 1200 रुपए में मिलेगी। जिन किसानों ने अब से पहले 1950 रुपए में डीएम खरीदा था, उन्हें अंतर राशि का 750 रुपया वापस किया जाएगा।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया, सरकार के नए निर्णय के बाद समितियों के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाली खाद के प्रति बोरी दाम में भारी कटौती की गई है। अब किसानों को डीएपी 1800 से 1950 रुपए प्रति बोरी की बजाय 1200रुपए में, एनपीके 1747 रुपए की बजाए 1185 रुपए में, एसएसपी पाउडर 375 रुपए के स्थान पर 340 रुपए में, एसएसपी दानेदार 406 के स्थान पर 370 रुपए में और जिंक एसएसपी पाउडर 391 रुपए के स्थान पर 355 रुपए में मिलेगी। बताया जा रहा है कि जिन किसानों ने दाम कम होने से पहले ही उर्वरक की खरीदी कर लिया था उनको अंतर की राशि समितियों के जरिए वापस कर दी जाएगी। खाद की दरों में कमी किए जाने के निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों का फायदा होगा। फसल बोने के दौरान उन पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।

Exit mobile version