स्पेशल की जगह अब पहले जैसी चलेंगी ट्रेनें, रेलवे बोर्ड का आदेश पहुंचा जोन

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पहले की तरह मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें चलने वाली हैं। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के नाम से स्पेशल हटाने की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी भी संबंधित जोन के महाप्रबंधकों को भेजी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में आदेश पहुंच गया है। हालांकि अभी बोर्ड से तारीख की घोषणा नहीं हुई है।

मार्च 2020 में कोरोना की दस्तक के साथ ट्रेनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया। जून में कुछ जरूरी ट्रेनें ही चलाई गईं लेकिन स्पेशल बनाकर। वर्तमान में लगभग सभी ट्रेनें पटरी पर आ चुकी हैं। लेकिन स्पेशल का नाम नहीं हटा है। इसकी आड़ में यात्रियों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है। इतना ही नहीं कई स्टेशनों में ट्रेनों का स्टापेज भी बंद है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी भी हो रही है।

हालांकि अब यह दिक्कत खत्म होने वाली है, क्योंकि रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के नाम से स्पेशल हटाने के साथ पहले की तरह नियमित व सामान्य किराया लगने की घोषणा कर दी है। सामान्य दिनों की भांति ट्रेनों को संचालित करने के लिए बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

हालांकि जारी निर्देश में उन्होंने पुरानी व्यवस्था कब से लागू होगी, इसकी तारीख घोषित नहीं की है। इससे पहले गाइडलाइन जारी की जाएगी। इससे ट्रेनें कोरोनाकाल से पहले जैसी चलाई जा सकें। स्पेशल बनने से यात्रियों को जेब ढीली करनी पड़ रही थी। वे इससे परेशान थे और लगातार पूर्व की भांति परिचालन करने की मांग भी कर रहे थे। अब जाकर रेलवे बोर्ड ने उनकी सुध ली है।

करना होगा कोविड-19 के नियमों का पालन

रेलवे बोर्ड से शुक्रवार को ट्रेनों को पहले की तरह सामान्य स्थिति में चलाने की घोषणा की गई है। पर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना का खतरा पूरी तरह नहीं टला है। लिहाजा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसमें सबसे प्रमुख मास्क अनिवार्य है।

Exit mobile version