अब इरफान पठान भी हुए कोरोना संक्रमित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। सचिन तेंदुलकर के बाद युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ और अब इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इरफान पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक साथ हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेले थे. टीम इंडिया लीजेंड्स के लिए अपना प्रदर्शन दिखाया था. इरफान पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य खिलाड़ी भी दहशत में हैं.

इरफान ने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी ट्विट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरे अंदर किसी तरह से लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं. मैंने अपने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना का टेस्ट कराने और खुद को क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दूंगा.

हाल ही में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना जारी है. शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शनिवार को पूर्व आॅलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इससे इंडिया लीजेंड्स टीम के खिलाड़ियो में दहशत का माहौल है.

Exit mobile version