अब आत्मसमर्पित नक्सली भी बन सकेंगे पिता, खुलवाया गया नसबंदी

Chhattisgarh Crimes

सुकमा। जिले में पिछले कुछ समय सरेंडर किए 6 आत्मसमर्पित नक्सली भी अब बच्चे के पिता बन पाएंगे और यह सौभाग्य सुकमा एसपी कन्हैया लाल ध्रुव की पहल पर मिलने वाला है। दरअसल सुकमा पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले 6 आत्मसमर्पित नक्सलियों ने एसपी कन्हैया लाल ध्रुव से नसबंदी खुलवाने का आग्रह किया था, जिसके बाद रायपुर के बड़े निजी अस्पताल में एसपी की पहल पर 6 नक्सलियों का नसबंदी वसेक्टॉमी रिवर्सल शल्य चिकित्सा पद्धति से नसबंदी खुलवा दिया गया है। इसके बाद सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों ने एसपी कन्हैया लाल ध्रुव का आभार व्यक्त किया है।

दरअसल नक्सली संगठन में रहने के दौरान नक्सलियों द्वारा सभी सरेंडर नक्सलियों का नसबंदी करा दिया गया था। सरेंडर करने के बाद सभी ने बच्चे के पिता बनने की इच्छा जताते हुए एसपी कन्हैया लाल ध्रुव से नसबंदी खुलवाने आग्रह किया था, जिसके बाद सभी को रायपुर भेजा गया था जहां सुरक्षित इलाज के बाद सभी वापस लौट आए है।

Exit mobile version