नवरात्रि पर मॉ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए अब ये एक्सप्रेस ट्रेने भी रुकेगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (26 से 4 अक्टूबर) के दौरान ट्रेनों मे दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई है। जो इस प्रकार है –

उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 26 सितम्बर से 04 अक्टूबर, 2022 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो निम्नानुसार है :-

डोंगरगढ़ में ठहराव का समय

(1) 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस

20.25

20.27

(2) 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस

16.33

16.35

(3) 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस

07.27

07.29

(4) 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस

17.38

17.40

(5) 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्स.

12.21

12.23

(6)12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्स.

10.53

10.59

(7)12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस

14.28

14.30

(8)12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस

13.13

13.15

अस्थायी विस्तार की जाने वाली गड़िया :-

26 सितम्बर से 4 अक्टूम्बर, 2022 तक 08742-08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल का विस्तार रायपुर तक किया जाएगा।

Exit mobile version