अक्टूबर में होगी रायपुर के सिटी सेंटर मॉल की नीलामी, कीमत 204 करोड़

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के पंडरी स्थित सिटी सेंटर मॉल की नीलामी अक्टूबर माह में होगी। इसके लिए बैंक की ओर से विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। रायपुर में मॉल की नीलामी का यहा पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी दो मॉल की नीलामी हो चुकी है। सिटी सेंटर मॉल की कीमत 204 करोड़ है, नीलामी की तिथि 9 अक्टूबर निर्धारित है। आरडीए ने नागपुर के एक पार्टी को मॉल के लिए करीब 9 लाख 70 हजार वर्गफुट जमीन को लीज पर दिया था। जून 2018 में सिटी सेंटर मॉल का लोकार्पण किया गया था। सुत्रों के जानकारी के अनुसार सरकार की चिप्स एंजेसी की इस मॉल में अंशिक हिस्सेदारी भी है।

जब मॉल के दुकानदारों से नीलामी के संबंध में जानकारी लेने पहुंची, उस समय मॉल में एक-दो व्यक्ति के छोड़ पूरी दुकानें खाली पड़ी थीं। साथ ही वहांं स्थित बड़ा बाजार भी काफी खाली था। बाजार के कर्मचारियों से समान कम होने की जानकारी ली, तो उन्होंने बताया अभी समान आने वाला है। दूसरे दुकानदारों ने कहा जब से मॉल खुला है, यहां पर लोग आते तो है, लेकिन घूमकर चले जाते हैं। वर्तमान समय में कोरना संक्रमण के कारण लोग नहीं आ रहे हैं।

Exit mobile version