हीटर से करंट लगने के कारण वृद्ध महिला की मौत

Chhattisgarh Crimes

कोरबा। कोरबा के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के गजरा बस्ती में एक दर्दनाक घटना सामन आई है। हीटर से करंट लगने के कारण एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम मीना बाई चौहान है, जो अपनी भतीजी के साथ निवास करती है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गजरा बस्ती में बीती रात यह घटना सामने आई है। अपनी भतीजी के साथ रहने वाली मीना बाई चौहान पानी गर्म करने के लिए हीटर पर बर्तन चढ़ाई हुई थी। कहा जा रहा है,कि हीटर से पानी उतारने के दौरान उसे करंट का झटका लगा और वे हीटर पर ही औंधे मुंह गिर पड़ी। मृतका के शरीर पर जलन के कई निशान पाए गए है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम सुबह सुबह मृतका के घर पहुंची फिर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए रवाना गया।

Exit mobile version