28 फरवरी को कई पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 12 हजार प्रतिमाह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा 28 फरवरी 2022 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। यह कैंप रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र-रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय रायपुर में आयोजित होगा।

इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक उमादेवी बहूउद्येशीय शिक्षा एवं विकास संस्थान रायपुर द्वारा ट्रेनर डाटा एंट्री ऑपरेटर,ट्रेनर इलेक्ट्रिशियन/ ट्रेनी अपेरेल, कम्प्यूटर, डी.टी.पी., सेंटर हेड और मोबिलाईजर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर अनुभवी एवं योग्य आवेदकों की भर्ती 8 से 12 हजार प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी।

इन पदों के लिए भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक 28 फरवरी 2022 को अपनी शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित हो सकते हैें। भर्ती के दौरान आवेदक को सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version