रायपुर । नए साल 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ के मंदिरों में भारी भीड़ है। डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। 31 दिसंबर की रात से ही लोग कतार में खड़े रहे। दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में भी सुबह से भक्त पहुंच रहे हैं। यहां आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मनोकामना लेकर माता के दरबार पहुंचते हैं। इससे पहले नए साल 2025 का वेलकम ग्रैंड सेलिब्रेशन से हुआ। 31st की देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे। साल के पहले दिन यानी आज भी ऐसा ही माहौल है।
पाताल भैरवी मंदिर में भी जुट रही भीड़
मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में नए वर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। सुबह से ही भक्तों की कतार लगी हुई है। करीब 9000 श्रद्धालु सुबह से दर्शन कर चुके हैं। भक्त अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में पहुंच रहे हैं। पूरे परिवार के साथ अंचल के दर्शनार्थी पहुंचकर दर्शन लाभ ले रहे हैं।
दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से लगी लाइन
दंतेश्वरी मंदिर में सुबह से भक्तों की लाइन लगी है। यहां दूर-दराज के क्षेत्रों के साथ अन्य राज्यों से भी माता के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
जांजगीर चांपा जिले के नहरिया बाबा मंदिर में भजन-कीर्तन
नए साल के पहले दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बड़ी संख्या में नहरिया बाबा पहुंचकर दर्शन कर रहे है। सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा हुआ है। मंदिर परिसर में राम नाम का सुंदर भजन कीर्तन की जा रही है। यहां रेलवे ट्रेक के किनारे हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। मान्यता है कि नहरिया बाबा के मंदिर में जो भक्त मनोकाना लेकर माथा टेकते हैं उन भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।