
गरियाबंद। आजादी के 75 वर्ष स्वर्णिम युग में भारत के गौरवमई इतिहास महात्मा गांधी वीर शहीद क्रांतिकारियों को समर्पित राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा पूरे भारत में भारत जोड़ो तिरंगा पद यात्रा का आह्वान 9 अगस्त से 14 अगस्त तक किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व गरियाबंद जिले के राजिम विधानसभा मितेश भैया के मार्गदर्शन पर छत्तीसगढ़ के संपूर्ण 90विधानसभा क्षेत्रों में 75 किलोमीटर की भारत जोड़ों तिरंगा पद यात्रा का आज चौथे दिवस ग्राम पंचायत बरूला की पावन धरती से नागाबूढ़ा ,नहरगांव ग्राम के मंच पर संपन्न हुई।
आज की गौरव यात्रा कार्यक्रम में समस्त कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थिति सर्वमान्य रही है। मुख्य रूप से आज के तिरंगा यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार में चल रही जनकल्याणकारी योजनाएं जो मजदूर किसान के हित में चलाई जा रही है साथ ही राजीव युवा मितान का जो प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गठन कर युवाओं को संगठित कर उन्हें सशक्त मजबूत बनाने समिति बनाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उससे छोटे-छोटे ग्रामों से होनहार प्रतिभावान युवाओं को सहयोग मिल रहा है। आने वाले समय में निश्चित ही ग्राम पंचायतों में युवाओं के राजीव मितान क्लब आने से निश्चित ही विकास के नए आयाम छत्तीसगढ़ प्रदेश में देखने को मिलेगा। आज के पद यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए युगल किशोर पांडे, मोहम्मद हफीज खान, प्रेम सोनवानी, सुरेश मानिकपुरी, अमित मिरी बाबासोनी, सुरेंद्र सेन, नंदिनी त्रिपाठी, शीला ठाकुर, नेपाल यादव ,हरीश देवांगन, असगर खान, भानु सिन्हा ,महेश साहू, एल्डरमैन मुकेश रामटेके एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम समापन स्थल नहर गांव मंच में रही है।