सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की ऑन द स्पॉट डेथ

Chhattisgarh Crimes

कोंडागांव। एक ही दिन में कोंडागांव में 2 आरक्षकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक एक हादसा रात 8.30 बजे केशकाल में हुआ है, जहां मौत से मातम पसर गया. वहीं दूसरे आरक्षक ने खुद को गोली मार ली. इस तरह एक ही दिन में दो जिंदगियां काल के गाल में समा गईं.

बताया जा रहा है कि केशकाल घाटी के चौथे मोड़ पर बाइक सवार युवक का अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. ऐसे में मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर केशकाल पुलिस बल पहुंची.

जहां से शव को समदायिक स्वास्थय केंद्र केशकाल लाया गया. मृतक के जेब में मिले पर्स से मृतक की पहचान की गई. मृतक का नाम पुलिस आरक्षक राम कुमार नेताम है, जो कि जिला कोंडागांव के थाना फरसगांव में पदस्थ था.

धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आंचला पारा निवासी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है. बता दें कि एक ही दिन में कोण्डागांव जिले के आरक्षकों की मौत हो गई है. धनोरा थाना में एक आरक्षक ने खुद को गोली मार ली, तो दूसरा आरक्षक का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

Exit mobile version