होली क्रॉस कापा स्कूल में एक बार फिर से पालकों का फूटा गुस्सा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। होली क्रॉस कापा स्कूल में एक बार फिर से पालकों का गुस्सा फूटा है. फीस को लेकर प्रबंधन के अड़ियल रवैय्ये पर पालकों ने स्कूल पहुंचकर विरोध जताया. इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

फीस की समस्या पर सोमवार को स्कूल पहुंचे पालकों ने बताया कि 3 दिन पहले वे स्कूल आए थे. स्कूल प्रबंधन ने बातचीत के दौरान आश्वासन दिया था कि उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फीस में छूट पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही उनके मोबाइल नंबर लिए गए थे, लेकिन न तो उनके पास कोई फोन आया, और न ही उनकी समस्याओं पर विचार किया गया है. ऐसे में मजबूरन उन्हें फिर से स्कूल आना पड़ा है.

पालकों ने बताया कि कोरोना काल में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई, जिसकी भी फीस प्रबंधन मांग रहा है. बच्चों के रिजल्ट रोककर पूरी फीस देने पर रिजल्ट देने की बात कही जा रही है. कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति पहले ही खराब है, और स्कूल प्रबंधन ने फीस में वृद्धि भी कर दी गई है. पालकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस माफी की बात कही थी, पर अब वे अपनी बातों से मुकर गए हैं.

शिकायत आने पर किया जाएगा समाधान

होली क्रास कापा स्कूल में फीस को लेकर पालकों की समस्या पर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि स्कूल द्वारा निर्धारित फीस तो देनी ही पड़ेगी. इस संबंध में पालकों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है. शिकायत आने पर स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर समस्या का निराकरण किया जाएगा.

Exit mobile version