आमानाका इलाके से 150 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसके पहले भी रायपुर पुलिस कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ शिकंजा कस चुकी है. हाल में आजाद चौक पुलिस ने आमानाका इलाके से कच्ची शराब की जब्ती की है. इसके अलावा एक आरोपी जगतार सिंह को गिरफ्तार किया है. आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा के नेतृत्व में लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस ने टीम बनाकर आमानाका इलाके के एक घर में दबिश दी. घर से लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बनाने का सामान बरामद किया.

आजाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आमानाका इलाके से लगभग 150 लीटर कच्ची शराब बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी जगतार सिंह (उम्र 55) खुद ही घर पर शराब बनाकर आस-पास के इलाके में खपाता था. पुलिस टीम ने आरोपी जगतार सिंह के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की. मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई में आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ, नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय आजाद चौक में कार्यरत आरक्षक हरजित सिंह, तौषित नेगी, योगेश शर्मा और थाना कबीरनगर के आरक्षक भरत ठाकुर शामिल थे.

Exit mobile version