201 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सक्ति। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 201 किलो गांजा और सप्लाई के लिए इस्तेमाल हो रही कार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुखबीर सूचना मिला थी कि एक सफेद रंग की एक KIA CARENS कार अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आ रही है।

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त कार चालक को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। जांच में पता चला कि आरोपी की कार ग्राम घोघरी मेन रोड राकेश चन्द्रा के घर के सामने बिजली के खम्भे से टकराई और इसी कार में से दो आदमी भागते हुये दिखे जिन्हे पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया किन्तु वे नहीं मिले और कार को छोड़कर भाग गये।

इसके बाद विधिवत कार्रवाई करते हुए उक्त कार के अंदर में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो भरी हुई, प्रत्येक पैकेट किमती 8000/रू. कुल जुमला वजन 2 क्विंटल 01 किलो, कुल जुमला किमती 1608000/ रू. एवं एक KIA CARENS कार को जप्त कर अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

Exit mobile version