250 नग नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कांकेर निवासी आरोपी प्रतीक शर्मा को नशीली टेबलेट के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नेहरू नगर में नशीली गोली की बिक्री कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 250 नग अलफ़्राजोलम की टेबलेट भी बरामद की है.

एडिशनल एसपी शहर लखन पटले ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर पुलिस लगातार प्रतिबंधित नशीली दवाओं और सिरफ खरीदने, बिक्री करने वालों के ऊपर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली इलाके के नेहरू नगर में नशीली दवा बेचते हुए कांकेर के रहने वाले प्रतीक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी कांकेर से मोटरसायकल बनवाने आया था. कांकेर में किसी व्यक्ति ने इसे दवा दी थी. वही से वह प्रतिबंधित दवा लेकर यहां बेचने आया था. पुलिस अब आरोपी से उक्त दवा के संबंध में पूछताछ कर रही है.

Exit mobile version