देशी तमंचा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन में साइबर सेल व थाना बागबाहरा की कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। दीपावली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने समस्त थाना/चैकी प्रभारियों कोे संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी, अवैध शराब, नशीली पदार्थ, अवैध गांजा की तस्करी तथा अवैध कट्टा तस्करी आदि करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 11.11.2020 को बस स्टैण्ड बागबाहरा वॉटर ए.टी.एम. के पास पुलिस गाडी को देख कर एक संदिग्ध व्यक्ति लुकने-छिपने लगा उस व्यक्ति की गतिविधि पर संदेह होने पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडया गया तथा नाम पता पुछने पर अपना नाम चन्द्रहांस दुबे पिता द्वारिका प्रसाद दुबे उम्र 32 वर्ष सा. सुभाष नगर महासमुन्द का रहने वाला बताया और बागबाहरा में आने का प्रयोजन पुछने पर कोई स्पष्ट कारण नही बताया। संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि संदेह होने पर उसके पास रखे एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैली को चेक किया गया जिसमें सफेद कागज में लिपटा 01 नग देशी कट्टा एवं 02 नग जिंदा कारतूस मिला। अन्य राज्य से लाकर बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते घुम रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग देशी कट्टा एवं 02 नग जिंदा कारतूस तथा नगदी रकम 200/-रुपए बरामद कर थाना बागबाहरा में अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, थाना बागबाहरा प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, सउनि. नवधाराम खण्डेकर, प्रआर0 मिनेश ध्रुव, प्रकाश् नंद, आर0 शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर, विरेन्द्र नेताम, संदिप भोई, देव कोसरिया, शैलेस ठाकुर, दिनेश साहू, ठाकुर राम पटेल, मेहत्तर साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, नोहरी ध्रुव एवं थाना बागबाहरा की टीम द्वारा की गई।

Exit mobile version