7 लाख रूपए के विदेशी नोट के साथ एक आरोपी पकड़ाया

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में एक व्यक्ति के पास से 7 लाख रुपए का विदेशी नोट बरामद हुआ है। उसने बड़ी चालाकी से नोटों को कपड़े की गठरी में छिपा रखा था। जिससे किसी को शक न हो। लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गई। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजरात के सूरत निवासी फिरोज लखानी स्टेशन रोड के पास स्थित अहीर धर्मशाला में ठहरा हुआ है। वह संदिग्ध लग रहा है। पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो सामानों के बीच एक सफेद कपड़े की गठरी मिली।

पुलिस ने जब गठरी खोलकर देखा, तो उसमें 7 लाख के करीब विदेशी नोट थे। यह नोट अमेरिका, यूरोप और सऊदी अरब देश का है। सबसे ज्यादा अमेरिका के डॉलर बरामद हुए हैं। आरोपी के पास इन विदेशी नोटों से जुड़े वैध कागजात भी मौजूद नहीं थे। पुलिस ने फिरोज लखानी को गिरफ्तार कर लिया है।

3 थानों में है दर्ज मामले

आरोपी फिरोज के खिलाफ रायपुर के तीन अलग-अलग थाने में 420 जैसे धाराओं में मामले दर्ज है। यह तमाम थाने आजाद चौक, उरला और राजेंद्र नगर है। बताया जा रहा है कि आरोपी के बेटे पर भी इस तरह के आरोप है। फिलहाल आरोपी ऐसे ही एक मामले की पेशी में रायपुर पहुंचा था।

Exit mobile version