ज्वेलरी शॉप से 3 करोड़ के जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े तीन करोड़ के सेने की ज्वैलरी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम लोकेश श्रीवास है, जिसने आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले की एक ज्वेलरी दुकान से चुराए थे। प्रदेश में ये पहला मामला है, जिसमें दूसरे राज्य से चोरी करके आये चोर को इतनी बड़ी मात्रा में जेवरात के साथ पकड़ा गया हो।

दरसअल दुर्ग संभाग आईजी ओपी पाल के निर्देश पर कबीरधाम एसपी लाल उमेद के द्वारा लगातार आपराधिक गतिविधियों और निगरानी बदमाशों पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच जिले के निगरानी बदमाश लोकेश श्रीवास के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही थी। चुकी लोकेश पुराना अपराधी है और प्रदेश के कई जिलों में उसके खिलाफ मामले भी दर्ज है। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लोकेश कुछ दिनों से घर से गायब है। इस जानकारी के बाद कबीरधाम पुलिस उसकी तलाश में जुट गई।

इस दौरान 23 फरवरी को लोकेश श्रीवास को कवर्धा शहर में कुछ सामान लेकर घूमते हुए देखा गया। इस सूचना के बाद एसपी लाल उमेद ने एक टीम बनाकर आरोपी के जांच के आदेश दिए। पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकेश श्रीवास के निवास स्थान पहुंची और घर की तलाशी ली गई। तलाशी में पुलिस को एक बैग मिला जिसमे सोने के जेवरात भरे हुए थे। इतनी बड़ी तादाद में सोने के जेवरात देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। आरोपी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उसने सोने के जेवरात को आंध्रप्रदेश के जिला विजयनगरम के एक ज्वेलरी शॉप से चुराकर लाना बताया।

Exit mobile version