थाने में खड़ी गाड़ी से ही उड़ा लिए एक लाख रुपए, घटना सीसीटीवी में कैद

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके है कि वो अब पुलिस के आंखों के सामने से ही उठाई गिरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। यहां पर थाना आये किसान की गाड़ी से एक लाख रुपए पार कर दिए है।

दरअसल मंगलवार को कुरूद थाने में ग्राम सिंधौरीकला निवासी किसान नरेश पटेल (48) अपने बेटे के शादी की सूचना देने के लिए पहुंचा था, उस दौरान वो अपनी गाड़ी की डिक्की में बैंक से निकाले गए एक लाख रुपये रखकर थाने के अंदर आया। थाने में शादी की सूचना देने के बाद वो जैसे ही अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी गाड़ी की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखा पैसा गायब था। जिसके बाद पीड़ित ने इस घटना सारी जानकारी थाने में दी। उठाईगिरी की इस वारदात को सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी थानेदार के भी होश उड़ गए।

इधर थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है जो गाड़ी की डिक्की से रकम निकालते हुए भी नजर आ रहा है। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है।

Exit mobile version