पेशी पर ले जाने के दौरान एक कैदी फरार, एक को पुलिस ने दौड़कर दबोचा

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर. चोरी के आरोप में पेशी पर गए दो कैदियों के फरार होने की खबर सामने आई है. इन कैदियों को जगदलपुर जेल से दंतेवाड़ा में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उन्होंने भागने की कोशिश की. घटना के दौरान एक कैदी को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया, जबकि दूसरा कैदी अभी भी फरार है. फरार कैदी खेत और जंगल का सहारा लेकर भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

यह घटना परपा थाना क्षेत्र में हुई है. बस्तर एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि कैदियों ने पहले से ही योजना बनाई हुई थी. जाम के समय गाड़ी के धीमा होते ही उन्होंने आंखों में धूल डालकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया और एक कैदी समीर खान को पकड़ लिया. दूसरे कैदी अनाज खान की तलाश अभी जारी है. जल्द ही दूसरे फरार कैदी को भी पकड़ लिया जाएगा.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बस्तर पुलिस ने 23 गाड़ी चोरी के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दंतेवाड़ा की जो गाड़िया थी उस मामले में दोनों कैदियों को न्यायालय में पेश करने ले जाया जा रहा था, इस दौरान दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की, जिसमें एक आरोपी सफल भी हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

Exit mobile version