UAE से 1 किलो 160 ग्राम सोने की तस्करी करने वाला रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में डीआरआई कि टीम ने एक पैसेंजर को गोल्ड की स्मगलिंग करते हुए गिरफ्तार किया है। यात्री पेस्ट फॉर्म में सोने की तस्करी कर रहा था। मिली जनाकरी के मुताबिक यात्री UAE के शारजाह से लखनऊ आया था और उसी फ्लाइट से वो रायपुर पहुचा था ।

यात्री के पास से 1किलो 160 ग्राम पेस्ट फार्म में सोना मिला है। DRI आफिसर ने बताया कि यात्री अपने कपड़े के अंदर लिक्विड फार्म में गोल्ड स्मगलिंग कर रहा था। जब्त किए गए सोने की कीमत 67 लाख 36 हजार 522 रुपए है। पुछताछ में गिरफ्तार आरोपी यात्री ने बताया सोने की तस्करी करना स्वीकार किया है। वही जो सोना मिला है वह 99.99 प्रतिशत प्योर गोल्ड है।DRI की टीम ने कस्टम एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई की है।

कस्टम चेकिंग से बचने रायपुर आ रहा था यात्री

मिली जानकारी के मुताबिक यात्री UAE के शारजाह शहर से लखनऊ आने वाली फ्लाइट में आया। वही, लखनऊ वाली फ्लाइट कनेक्टिंग फ्लाइट (डोमेस्टिक ) बनकर रायपुर आ रही थी। यात्री इसी कनेक्टिंग फ्लाइट से रायपुर पहुंचा। दरअसल लखनऊ एयरपोर्ट में कस्टम चेकिंग होती है और रायपुर एयरपोर्ट में कस्टम चेकिंग नहीं होने के तरीके से वह रायपुर आ रहा था। जहा डायरेक्टरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल इस पूरे मामले पर टीम आरोपी यात्री से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version