आनलाइन चला रहे 5 सट्टेबाजों को भिलाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। कोरोनाकाल के बीच सट्टेबाजों ने आनलाइन अपने अवैध कारोबार की जड़ें मजबूत कर लीं। भिलाई में कुछ युवाओं ने ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में सट्टे का धंधा फैला रखा था, बल्कि नागपुर शहर के जरिए महाराष्ट्र के लोग भी इनके संपर्क में थे। वहां भी लोग लाखों रुपए के दांव लगाया करते थे। पुलिस ने भिलाई के स्मृति नगर इलाके से 5 युवकों को इस केस में पकड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि स्मृति नगर के एक मकान में नए-नए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पुलिस को यहां सट्टे का कारोबार संचालित होने की जानकारी मिली थी। बुधवार की सुबह टीम ने मकान में दबिश दी। यहां से आरोपी शहबाज खान, योगेश तीरथ, समीउद्दीन, ललित, नरेश खेताम नाम के युवकों को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि चोरी-छुपे आनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टे का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस ने मकान से लैपटॉप, मोबाइल वगैरह बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version